वेनेजुएला,०५ जून। वेनेजुएला के दक्षिणी भाग में बाढ़ के कारण एक सोने की खदान धंस गई, जिसमें कम से कम १२ मजदूरों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि वेनेजुएला के बोलिवर राज्य में एल कैलाओ में स्थित तालावेरा खदान में भारी बारिश के कारण बुधवार को बाढ़ आ गई। विकट परिस्थितियों तथा खराब मौसम के कारण राहत एवं बचाव कार्य में बाधा आई। जिसके कारण खदान में मौजूद १२ मजदूरों को बचाया नहीं जा सका हालांकि बोलिवर में नागरिक सुरक्षा के सचिव एडगर कॉलिना ने कहा कि खदान के ढहने से अन्य ११२ लोगों को बचाया गया है।
आपको बता दें कि तालावेरा खदान में सुरंगों को सोने की तलाश में अनौपचारिक खनिकों द्वारा अल्पविकसित तरीके से खोला जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल अपने एक रिपोर्ट में कहा था कि वेनेजुएला के खनन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के मानवाधिकारों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मानवाधिकारों का वकालत करने वाले समूहों और अन्य संगठनों ने इस क्षेत्र में चेतावनी जारी की है।
