मुंबई, १७ जून। गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। चक्रवात बिपरजॉय के कारण गुजरात से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) में गुजरात सेक्टर पर लगभग १८० ट्रेनों को या तो रद्द किया गया या उनका आंशिक परिचालन किया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने बताया कि आज दो और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, एक को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया जबकि दो ट्रेनें शॉर्ट ऑरिजिनेट हुईं। इसके साथ, चक्रवात के कारण यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के लिए एहतियाती उपाय के रूप में कुल १०० ट्रेनें रद्द हुई हैं, ४० को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया और अन्य ४० को शॉर्ट-ऑरिजिनेट किया गया। ठाकुर ने कहा कि कई अन्य सुरक्षात्मक और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों को नियमों के अनुसार रिफंड दिया जाएगा।
135 Views