इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक ही परिवार के कम से कम १० सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना प्रांत के लक्की मारवात जिले में हुई। हमलावरों ने घर में मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं, जिससे महिलाओं और बच्चों समेत १० लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के बाद बदमाश भाग निकले। उन्हें पकडऩे के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
75 Views