ओटावा,११ जून,। कैनेडा में १० और जंगलों में आग लगने की घटना सामने आयी है और इसके साथ ही इस वर्ष अब तक कुल संख्या २,४०५ जंगलों में आग लग चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक ८९ जंगलों में आग शुरु हुई जबकि ११४ जगल में आग पर काबू पा लिया गया है। इन जंगलों में लगी आग अब तक ४५,००० वर्ग किलोमीटर फैल चुकी हैं। सेंटर के अनुसार वर्ष २०२३ जंगल में आग लगने की घटना के मामले में सबसे खराब वर्षों में से एक रहा है।
अल्बर्टा प्रांत में गर्म और शुष्क मौसम होने के कारण आग अधिक तेजी से फैल रही है। सेंटर ने बताया कि ओंटारियो में दो बड़ी आगों पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया गया है। नयी जगहों पर आग लगने के आसार बने हुए हैं।
