टोरंटो २६ फरवरी। स्कारबोरो में टोरंटो कम्युनिटी हाउसिंग हाइराईज में आग लग गई। इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया है।
टोरंटो फायर के अनुसार दोपहर ३:३० बजे किंग्सटन रोड और लॉरेंस एवेन्यू ईस्ट के क्षेत्र में स्थित एक अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल पर एक घर में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर बचाव दल जब घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां काला धुआं भरा हुआ था, जिससे बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बचाव दल ने अपार्टमेंट में रहने वाले कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई और २ महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों को टोरंटो कम्युनिटी हाउसिंग और टोरंटो ट्रांजिट एजेंसी के आपातकालीन आश्रय स्थल पर पहुंचाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
90 Views