पेरिस,०३ जून। ३३ वर्ष के मारिन सिलिच ने ३३ ऐस लगाकर सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रेइ रूबलेव को चार घंटे दस मिनट तक चले मुकाबले में हराकर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।
क्रोएशिया के सिलिच ने एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब आठ साल पहले अमेरिकी ओपन के रूप में जीता था । उन्होंने ५-७, ६-३, ६-४, ३-६, ७-६ से जीत दर्ज की ।
सिलिच विम्बल्डन २०१७ और आस्ट्रेलियाई ओपन २०१८ के फाइनल में रोजर फेडरर से हारे थे । आखिरी बार वह चार साल पहले ही किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे थे ।
अब उनका सामना आठवीं वरीयता प्राप्त कास्पर रूड से होगा । दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को हराने वाले रफेल नडाल की टक्कर तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी ।
नॉर्वे के रूड ने डेनमार्क के १९ वर्ष के रूने को ६-१,४-६,७-६,६-३ से मात दी ।



