लंदन,१३ जुलाई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित ने इस मैच में महज ५८ गेंदों में नाबाद ७६ रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए। इसी के साथ रोहित एकदिवसीय प्रारूप में २५० छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।
१९वें ओवर में तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स की दूसरी गेंद पर फाइन लेग एरिया से छक्का लगाने के साथ ही रोहित ने इस मुकाम को हासिल कर लिया। अब, वह सनथ जयसूर्या(२७०), क्रिस गेल (३३१) और शाहिद अफरीदी (३५१) के बाद वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं।
बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्द कृष्णा ने १ विकेट लिया। इंग्लैंड के शीर्ष छह में से चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए।
101 Views