मुंबई ,१६ सितंबर । एंटी नारकोटिक्स सैल को २,५०० करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामदगी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अम्बरनाथ से एक केमिकल कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। इस कंपनी के मालिक को पुलिस ने ड्रग्स बनाने की साजिश में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अम्बरनाथ की फैक्ट्री में ही इस मामले का मुख्य आरोपी प्रेम शंकर सिंह ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग करवाता था। मालिक पर ड्रग्स बनाने की साजिश का गंभीर आरोप लगा है।
एंटी नारकोटिक्स सैल ने २,५०० करोड़ की ड्रग्स बरामदगी मामले में अब फैक्ट्री के मालिक समेत ८वीं गिरफ्तारी की है। आरोप है कि इस फैक्ट्री के मालिक से ही मुख्य आरोपी प्रेम शंकर सिंह मोटा कमीशन देकर बड़े स्तर पर ड्रग्स तैयार करवाता था। मुख्य आरोपी कंपनी के मालिक को प्रति किलो के हिसाब से मोटा कमीशन अदा करता था। बताते चलें कि पिछले महीने ही एंटी नॉरकोटिक्स सेल ने इस कंपनी में छापा मारा था और ड्रग्स के इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया था। सैल ने जिस कंपनी मालिक को गिरफ्तार किया है उसका नाम जिनेन्द्र बोरा है। हालांकि इससे पहले नारकोटिक्स टीम कंपनी के मैनेजर किरण पवार को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के मुताबिक केमिकल कंपनी की आड़ में यहां पर एमडी ड्रग्स की बड़े स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग की जाती थी। उसके बाद यहां से ड्रग्स गाडिय़ों से नालासोपारा ड्रग्स फैक्ट्री पहुंचाई जाती थी। इस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने एमडी ड्रग्स बनाने के दौरान आने वाली गंदी बदबू के चलते इसे बाद में बनाने से मना कर दिया था, जिसके बाद मुख्य आरोपी प्रेम शंकर सिंह ने मैन्युफैक्चरिंग को गुजरात के भरूच की एक केमिकल कंपनी में शिफ्ट कर दिया था।

 
				 Hindi/हिन्दी
 Hindi/हिन्दी Arabic/اَلْعَرَبِيَّةُ
 Arabic/اَلْعَرَبِيَّةُ English
 English French/fʁɑ̃sɛ
 French/fʁɑ̃sɛ German/dɔʏtʃ
 German/dɔʏtʃ Gujarati/ગુજરાતી
 Gujarati/ગુજરાતી Malay/məˈleɪ
 Malay/məˈleɪ Malayalam/മലയാളം
 Malayalam/മലയാളം Marathi/मराठी
 Marathi/मराठी Nepali/नेपाली
 Nepali/नेपाली Punjabi/ਪੰਜਾਬੀ
 Punjabi/ਪੰਜਾਬੀ Sindhi/سنڌي
 Sindhi/سنڌي Spanish/espaˈɲol
 Spanish/espaˈɲol Tamil/தமிழ்
 Tamil/தமிழ் Telugu/தெலுங்கு
 Telugu/தெலுங்கு Urdu/اردو
 Urdu/اردو

