96 Views

२०२७ तक पाक के साथ कोई सीरीज नहीं खेलेगा भारत

नई दिल्ली ,१४ अक्टूबर । भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का इंतजार कर रहे फैन्स को बड़ा झटका देने वाली खबर आ रही है। पिछले १० सालों से दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। अब अगले ५ सालों तक भी भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी सीरीज होना मुमकिन नहीं है।
जानकारी के अऩुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने २०२३ से २०२७ तक के लिए अपना प्रोगाम जारी कर दिया है। आने वाले ५ वर्षों में भी भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी।
बीसीसीआई ने राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को भविष्य का जो प्रोगाम बताया है, उसमें पाकिस्तान का कॉलम खाली रखा गया है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। अगले साल ही पाकिस्तान विश्व कप खेलने के लिए भारत आएगा। इसके बाद २०२५ में भारत को भी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाना होगा।
भारतीय टीम आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट खेलने के अलावा ३८ टेस्ट खेलेगी। इसमें २० टेस्ट भारत में और १८ विदेश में खेले जाएंगे। इन पांच सालों में भारत ४२ वनडे मैच भी खेलेगा। इसमें से २१ मैच घर में और २१ मैच बाहर खेले जाएंगे। २०२३-३७ के बीच भारत कुल ६१ टी२० मैच खेलेगा। ३१ टी२० घर में और ३० बाहर खेले जाएंगे। बता दें कि भारत सरकार से अनुमति के बिना बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ सीरीज पर कोई भी फैसला नहीं ले सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top