नई दिल्ली,29 जून। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सोमवार को एक बार फिर अपनी वेबसाइट पर भारत का गलत नक्शा प्रदर्शित किया है, जिसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को देश का हिस्सा नहीं दिखाया गया है। हालांकि देर रात ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली और गलत नक्शा हटा लिया।
ट्विटर की इस हरकत के खिलाफ़ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बजरंग दल के एक नेता की शिकायत पर ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी के ख़िलाफ़ भारत का गलत नक्शा दिखाने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) और आईटी ऐक्ट की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर डिजिटल क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी का भारत सरकार के साथ टकराव चल रहा है। भारत सरकार ने देश के नए आईटी नियमों की जानबूझ कर अनदेखी और अनुपालन में नाकामी को लेकर उसकी आलोचना की है। नए नियमों के तहत इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट को मीडिएटर के तौर पर मिली कानूनी राहत समाप्त हो गई है और ऐसे में वह यूज़र द्वारा डाली गई किसी भी गैरकानूनी पोस्ट के लिये उत्तरदायी होगा।
