156 Views

स्पेस अटैक के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे नाटो के सहयोगी देश

ब्रुसल्स। नाटो (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) के नेताओं ने सोमवार को आपसी रक्षा प्रावधान ‘एक के लिए सबके लिए एक’ का विस्तार करते हुए अंतरिक्ष में हमले का सामूहिक जवाब देने पर सहमति जताई। नाटो के समझौते के तहत अनुच्छेद 5 के अनुसार इसके 30 सहयोगियों में से किसी एक पर भी यदि हमला होता है तो यह सबके लिए माना जाएगा।) अब तक यह केवल पारंपरिक सैन्य हमलों जैसे जल, थल व वायु से संबंधित था लेकिन हाल ही में इसमें साइबर हमलों को भी शामिल गया था।
एक समिट में नेताओं ने कहा कि अंतरिक्ष के भीतर या वहां से किए गए हमले नाटो के लिए चुनौती हो सकते हैं जो राष्ट्रीय और यूरो-अटलांटिक सौहार्द्रता, सुरक्षा व स्थिरता पर खतरा हो सकता है। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने एक समिट में कहा, ‘मैं समझता हूं कि हमारा अनुच्छेद पांच बेहद महत्वपूर्ण है, जिसके तहत, किसी एक पर हुए हमले को सभी पर हमला माना जाएगा ओर हम सब प्रतिक्रिया देंगे। इस शिखर सम्मेलन में हम इस बात को भी साफ करेंगे कि अंतरिक्ष से संबंधित हमलों को भी अनुच्छेद पांच के अंतर्गत माना जाएगा।’ पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले करीब 2000 में से आधे उपग्रहों का संचालन नाटो देशों के पास है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top