149 Views
Sonakshi Sinha's Roar to have a sequel? Actress said - I can't wait

सोनाक्षी सिन्हा की दहाड़ का बनेगा सीक्वल? अभिनेत्री बोलीं- मैं इंतजार नहीं कर सकती

मुंबई,१३ जून। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आजकल अपनी हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज दहाड़ की सफलता का आनंद उठा रही हैं। यह सीरीज १२ मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसमें सोनाक्षी के अलावा विजय वर्मा, गुलशन देवैया और सोहम शाह मुख्य भूमिका में हैं। दहाड़ में सोनाक्षी ने स्थानीय पुलिस सब इंस्पेक्टर अंजलि भाटी का किरदार निभाया है। अब सोनाक्षी ने दहाड़ के सीक्वल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोनाक्षी ने कहा, मैं चाहती हूं कि दहाड़ का सीक्वल बने। मुझे अपना किरदार बेहद पसंद है और मैं अपने किरदार में फिर आने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। उन्होंने आगे कहा, अगर सीक्वल बनता भी है तो अंजलि भाटी की कमी खलेगी, क्योंकि शो के अंत में उसका किरदार अंजलि भाटी से अंजलि मेघवाल में बदल जाता है। इस सवाल का जवाब रीमा कागती और जोया अख्तर से पूछा जाना चाहिए।

Scroll to Top