नई दिल्ली ,१६ जून । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम आर शाह को हिमाचल में हार्ट अटैक आने की सूचना है। उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया। खबर के मुताबिक जस्टिस शाह हिमाचल प्रदेश में थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया। जानकारी के मुताबिक उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवं भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यह जानकारी दी । उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
गौरव भाटिया ने ट्वीट कर बताया कि हिमाचल प्रदेश में जस्टिस एम आर शाह को हार्ट अटैक आया है और अब जस्टिस शाह को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाने की व्यवस्था की जा रही है। ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना है।
६४ वर्षीय जस्टिस शाह गुजरात हाई कोर्ट के भी जज रह चुके हैं। इसके बाद उन्हें पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्ति मिली थी। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट में जज बने। एक मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि वह लोकप्रिय, प्यार किए जाने वाले और विजनरी नेता हैं।
