नवांशहर,9 नवंबर । नवांशहर के सी.आई.ए. स्टाफ के कार्यालय में धमाका होने की एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गत रात नवांशहर के सी.आई.ए. कार्यालय में एक जोरदार धमाका हुआ है। यह धमाका सी.आई.ए. कार्यालय के अंदर फैंकी गई किसी विस्फोट चीज में हुआ है। पुलिस ने बताया है कि धमाके के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है और न ही इससे कोई जानी नुक्सान हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा फारैंसिंग टीम की मदद ली जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय के दौरान राज्य में आतंकी घटनाओं में काफी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। बता दें कि 8 अगस्त को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने पांच हैंड ग्रेनेड और एक टिफिन बम डालेके गांव से बरामद किया था। 20 अगस्त को भी कपूरथला पुलिस ने भी दो हैंड ग्रेनेड, एक टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामाग्री फगवाड़ा से बरामद की थी। वहीं अजनाला में भी एक टिफिन बम बरामद किया गया था।



