114 Views

सातवें दिन इजराइल ने गाजा में हमास चीफ के घर पर बरसाए बम

इजराइल और फलीस्तीन के बीच संघर्ष सातवें दिन भी जारी रहा। सात दिन से चल रहे अघोषित युद्ध में अब तक कई की जान जा चुकी है। रविवार को इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास प्रमुख के घर पर बम बरसाए। वहीं, इस्लामी समूह ने भी तेल अवीव पर जमकर रॉकेट बरसाए। रातभर भीषण बमबाजी हुई है। रविवार को इस हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं कई की मौत हो गई। हवाई हमलों की बौछार में रविवार तड़के इजरायल ने येहाया अल-सिनवार के घर पर बम बराए, जोकि 2017 से हमास के राजनीतिक और सैन्य विभाग के प्रमुख हैं। अभी तक यह जानकारी नहीं है कि हमले के वक्त हमास प्रमुख वहां मौजूद थे या नहीं। इजराइय में रॉकेट हमलों को लेकर बजते सायरन के बीच लोग बम शेल्टर्स में भागते नजर आए। अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और इजिप्ट के दूत दोनों पड़ोसी देशों में शांति कायम करने के लिए कोशिश में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। इजरायल और हमास दोनों ने जोर दिया है कि वे हमले लगातार जारी रखेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top