119 Views

सबरीमाला विवाद: CPM, RSS और BJP नेताओं के घर पर देसी बम फेंके, तनाव की स्थिति

कन्नूर। केरल के सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद फैला तनाव हिंसक रूप लेता नजर आ रहा है। इसी दौरान कन्नूर जिले के थलसरी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) आरएसएस और बीजेपी नेताओं पर भी हमले की खबर है। शुक्रवार देर रात बीजेपी के सांसद के घर देसी बम फेंका गया। जबकि इससे कुछ घंटे पहले ही लेफ्ट पार्टी के विधायक के घर भर ऐसी ही घटना हुई। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर ली है। इससे पहले गुरुवार को मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान भी प्रदर्शनकारियों ने काफी हंगामा किया था। इस दौरान 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, साथ ही पुलिस और मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई थीं। इन घटनाओं के बाद से पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है।
केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहेरा ने कहा कि कन्नूर जिले में शुक्रवार रात हुई वारदात के सिलसिले में 33 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पाथनामथित्ता जिले में हुई हिंसा में 76 केस दर्ज किए गए हैं। 25 लोगों को रिमांड पर लिया गया है, जबकि 204 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिंसा के मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सीपीएम विधायक एएन शमशीर और पार्टी के पूर्व जिला सचिव पी ससि पर शुक्रवार रात देसी बम से हमला कर दिया गया। इसके कुछ देर बाद बीजेपी नेता और राज्य सभा सांसद वी मुरलीधरन के घर पर भी आधी रात को बम फेंकने की खबर आई। घटना के बाद से थलसरी में तनाव है। पुलिस ने बताया है कि शमसीर के मडप्पेडिका स्थित घर पर रात करीब 10:15 बजे बम फेंके गए। हमलावर मोटरसाइकल पर आए और बम फेंककर भाग गए।
विधायक ने बताया कि वह थलसरी में पैदा हुई टेंशन के लिए शांतिसभा कर रहे थे जब उनके घरवालों ने उन्हें घटना के बारे में बताया। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह बीजेपी की जानकारी में हुआ। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि तनाव को हवा देने के लिए ऐसा जानबूझकर किया गया और यह एक साजिश है जिसके बारे में बीजेपी नेतृत्व को जानकारी है।’ बता दें कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन घर का वॉटर टैंक ध्वस्त हो गया। थलसरी में ही ससि के घर पर रात 11 बजे हमला हुआ जिसमें घर की खिड़कियों के कांच टूट गए। उधर, इरिट्टी में सीके विशक नाम के एक सीपीएम कार्यकर्ता को भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया। इससे पहले थलसरी में ही सीपीएम क्षेत्रीय समिति के सदस्य वझाइल ससि पर शाम 5:45 बजे चार मोटरसाइकल सवार लोगों ने हमला किया। देसी बम फेंकने के बाद उन्होंने घर पर हमला किया, सामान, फर्निचर तोड़-फोड़ दिया। उस वक्त घर में कोई नहीं था। इसके कुछ मिनट बाद ही सीनियर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता के चंद्रशेखरन के घर पर भी हमला किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top