89 Views

शराब के विरोध में लगे पोस्टर्स, महिलाओं के लिए लिखी बात पर हंगामा

नई दिल्ली। लोगों को शराब पीने से रोकने के लिए तरह-तरह के विज्ञापन आपने भी देखें होंगे, जिसमें शराब से होनेवाले नुकसान बताए जाते हैं। लेकिन क्रोएशिया में शराब विरोधी कुछ ऐसे पोस्टर लगे हैं, जिनपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शहरभर में टंगे इन पोस्टर्स में महिलाओं के लिए लिखी बातों पर लोगों को ज्यादा आपत्ति है। दरअसल, पोस्टर्स में लिखा है कि शराब पीनेवाली महिलाएं लापरवाह हो जाती हैं और अनजान लोगों से भी संबंध बना लेती हैं। ये पोस्टर्स क्रोएशिया की राजधानी जगरिब की प्रमुख जगहों पर देखे गए हैं। यह सार्वजनिक कैंपेन प्रमुख तौर पर स्कूली छात्रों को ज्यादा पीने से सावधान करने के लिए शुरू हुआ है। पोस्टर में एक सेक्शन यह बताता है कि कैसे ज्यादा शराब सेक्स लाइफ और प्रजनन पर प्रभाव डालती है। पोस्टर में लिखा है, ‘मर्द अगर ज्यादा शराब पी ले तो उसकी काम इच्छाएं जाग जाती हैं, लेकिन असल में उसकी यौन शक्ति और इरेक्शन कम हो जाता है, जिससे उनका आत्म-विश्वास खत्म होने लगता है।’
वहीं महिलाओं के बारे में पोस्टर पर लिखा है, ‘ज्यादा शराब पीने से महिलाएं लापरवाह होकर अनजान लोगों से भी सेक्स कर लेती हैं, उनकी माहवारी या मेन्स्ट्रुअल साइकिल और प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आती हैं।’ अब सोशल मीडिया पर इस पोस्टर का विरोध हो रहा है। कुछ महिला नेताओं ने भी पोस्टर को गलत बताया है। इस पोस्टर को लिंगभेदी बताया जा रहा है। विरोध में उतरे लोग यह मानते हैं कि पोस्टर का मकसद अच्छा है, लेकिन उसमें लिखी गई बातें सिर्फ महिलाओं पर ही लागू नहीं होतीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top