105 Views

विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लिया संन्यास

मेलबर्न,२३ मार्च। विश्व की नंबर-१ टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने मात्र २५ वर्ष की उम्र में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास का ऐलान कर सभी खेल प्रेमियों को चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टेनिस दिग्गज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस खबर की घोषणा की।
बार्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज का दिन मेरे लिए मुश्किल है क्योंकि मैं टेनिस से संन्यास की घोषणा कर रही हूं। मुझे इस खेल ने जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं और गर्व महसूस कर रही हूं। उन सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।’
आपको बता दें कि यह फैसला उन्होंने अचानक नहीं लिया। वह पिछले साल विंबलडन के बाद से ही इस बारे में सोच रही थी। बार्टी ने कहा,’ मैं काफी समय से संन्यास के बारे में सोच रही थी। मेरे करियर में कई शानदार पल आए जो कि काफी अहम थे। पिछले साल विंबलडन ने मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर काफी बदला।’
उन्होंने आगे कहा,’ मैंने कई बार अपनी टीम से कहा कि मेरे अंदर अब वह दम, वह इच्छाशक्ति नहीं है। मैं शारीरिक तौर पर खुद को तैयार नहीं कर पा रही और मुझे नहीं लगता कि अब मैं कुछ और कर सकती हूं। मैंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया और मैं उससे काफी खुश हूं और मेरे लिए यही असली कामयाबी है।
गौरतलब है कि बार्टी ने इसी साल की शुरुआत में अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता था। फाइनल में बार्टी ने अमेरिका की डेनियल कॉलिंस को सीधे सेटों में हराया था।
जीत के साथ ही एश्ले बार्टी ने इतिहास रच दिया था। दरअसल, ४४ साल बाद एश्ले बार्टी महिला एकल का खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी बनीं थी। १९७८ में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टूर्नामेंट क्रिस ओ’नील ने जीता था।
बार्टी ने चार साल में ३ ग्रैंड स्लैम जीते। ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने से पहले वह २०१९ में फ्रेंच ओपन और पिछले वर्ष २०२१ में विंबलडन का खिताब जीत चुकी हैं। बार्टी अभी तक एक भी ग्रैंड स्लैम का फाइनल नहीं हारी। साल २०१८ और २०१९ में वह अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंची थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top