नईदिल्ली, १३ जून। वनडे विश्व कप की मेजबानी इस बार भारत करने जा रहा है और इस बार विश्वकप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विश्व का पहला मैच ५ अक्टूबर को खेला जाएगा और फाइनल १९ नवंबर को खेला जाएगा। ये दोनों ही मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इसके साथ ही इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है। खबरों की माने तो भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच १५ अक्टूबर को खेला जाएगा। इस दौरान मैदानद में काफी तादाद में फैंस पहुंच सकते है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का शेड्यूल आईसीसी के साथ साझा किया है।
खबरे तो यह भी है कि सेमीफाइनल के वेन्यू अब तक तय नहीं किए गए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के अंत तक बीसीसीआई की ओर से विश्व कप का पूरा शेड्यूल सामने आ जाएगा।
