120 Views

विधानसभा चुनाव: चार राज्यों में खिला कमल, वहीं पंजाब में चली झाड़ू

नई दिल्ली,10 मार्च। विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हो गई थी। और वहीं आज सभी पार्टियों के नेताओं के लिए बहुत ही खास दिन रहा। अगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में सफल रही है। वहीं पहली बार पंजाब में आम आदमी पार्टी को भी जबरदस्त जीत मिली है। अगर बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में भी 70 सीटों में से भाजपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की है और 10 सीटों पर अच्छी बढ़त बना रखी है।
यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है और सरकार बनाने जा रही है।
चार राज्यों में मिली शानदार सफलता से भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल शुरु हो चुका है। यूपी के साथ-साथ दिल्ली में भी बीजेपी कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वही दूसरी तरफ पीएम मोदी भी दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में जाकर जश्न में शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top