दुबई,28 जुलाई। आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिंग में श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। हसरंगा 720 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (792 रेटिंग) हैं। वहीं, युजवेद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को भी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। चहल 21वें पायदन पर पहुंच गए हैं। चहल को 10 स्थान का फायदा हुआ है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि भुवनेश्वर ने पहले टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उन्हें रैंकिंग में इसी का फायदा मिला है।
बल्लेबाजों की रैंकिग में भारतीय कप्तान विराट कोहली (747 रेटिंग) और केएल राहुल (728 रेटिंग) क्रमशः पांचवें व छठे स्थान पर बरकरार हैं। रोहित शर्मा 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि शिखर धवन 38 गेंद में 46 रन की पारी की बदौलत 29वें स्थान पर पहुंच गए। उधर, वन-डे रैंकिग में विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप 10 में बरकरार हैं जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह एकमात्र भारतीय हैंजो शीर्ष 10 में शामिल हैं। बुमराह (679 रेटिंग) सातवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (709 रेटिंग) को जबरदस्त फायदा हुआ है। वह पांच स्थानों की बढ़त के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वन-डे गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (737 रेटिंग) पहले स्थान पर हैं।वहीं, ऑलराउंडरों की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा एकमात्र भारतीय हैं जो नौवें पायदान पर हैं।
