155 Views

लंबे समय बाद टीवी पर एंट्री करने जा रही है हिना खान

मुंबई,०७ जून। टीवी जगत की मशहूर अदाकारा हिना खान कान्स फिल्म फेस्टिवल २०२२ में अपने हुस्न का जलवा बिखेरने के बाद अब छोटे पर्दे पर एंट्री करने जा रही है। वही दर्शक भी उन्हें वहां देखने को बेताब है, ऐसे में अब जो खबर सामने आई है उससे दर्शक बहुत खुश हैं। बताया जा रहा है कि अब हिना खान जल्द ही मीका सिंह के शो में नजर आएंगी। कान्स फिल्म फेस्टिवल २०२२ से आने के बाद हिना खान को एक नया टास्क प्राप्त हुआ है। हिना खान अब मीका सिंह के लिए उनके शो मीका दी वोटी में जीवनसाथी तलाशने वाली हैं।

बताया जा रहा है कि जल्द ही हिना खान को मीका सिंह के शो मीका दी वोटी में देखा जाएगा। इस टेलीविजऩ शो में हिना खान बतौर मेहमान एंट्री करने वाली हैं। शो में हिना खान मीका सिंह को उनकी दुल्हनिया ढूंढने में सहायता करेंगी। कान्स फिल्म फेस्टिवल २०२२ के चलते अपना जलवा बिखेरने के बाद हिना खान छुट्टियों पर चली गए थीं। हिना खान ने अपनी छुट्टियों के चलते जमकर मस्ती की तथा अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ क्वालिटी टाइम गुजारा। मगर कुछ ही दिनों के भीतर अब हिना खान की छुट्टियों पर ब्रेक लगने वाला है। क्योंकि हिना खान जल्द अपने काम पर वापस लौटने वाली हैं।

वही छुट्टियां मनाने के बाद हिना खान अब वापस टेलीविज़न शो के सेट पर आएंगी। फिलहाल हिना खान, मीका सिंह और इस शो के निर्माताओं ने एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर कुछ कहा नहीं है। लेकिन खबरों के मुताबिक, हिना खान को इस शो में देखा जाएगा। फिलहाल इस खबर से उनके फैंस बहुत खुश है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top