नई दिल्ली,०१ जून। भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना इतिहास रचते हुए नीदरलैंड्स के अपने जोड़ीदार मैटवे मिडेलकोप के साथ फ्रेंच ओपन के डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना और मिडेलकोप की जोड़ी ने लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा की जोड़ी को ४-६,६-४,७-६ से शिकस्त दी। अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और मिडेलकोप की जोड़ी का सामना १२वीं वरीयता प्राप्त मार्सेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर की जोड़ी से होगा।
