121 Views

रोनाल्डो की राह पर चले पॉल, हटाई बियर की बोतल

बर्लिन। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की बोतल हटाकर सभी को हैरान कर दिया था। रोनाल्डो के इस कदम से कोका कोला कंपनी को शेयर मार्केट में काफी नुकसान हुआ। रोनाल्डो की राह पर एक और फुटबॉलर चल पड़ा है। फ्रांस के मिडफील्डर पॉल पोग्बा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले टेबल पर रखी हेन्केन बीयर की बॉटल को हटा दिया। पोग्बा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, जर्मनी के खिलाफ मैच के बाद पॉल पोग्बा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने सामने बीयर की बॉटल पाई, जिसे तत्काल हटा दिया। बता दें कि इस टूर्नामेंट में कोका कोला की ही तरह हेन्केन भी ऑफिशियल स्पॉन्सर है।
बता दें कि इस वक्त यूरो कप खेला जा रहा है। पुर्तगॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था। रोनाल्डो जब प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली टेबल पर आए और वहां पर माइक के पास दो कोका कोला की बोतल और एक पानी की बोतल रखी थी। रोनाल्डो ने वहां रखी दोनों कोका कोला की बोतल को हटा दिया और पानी की बोतल उठाकर कोक के बजाय पानी पीने का मैसेज दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूरो 2020 के अधिकारिक प्रायोजकों में से एक कोका-कोला के शेयर की कीमत इसके तुरंत बाद 56.10 डॉलर से 55.22 डॉलर घट गई। कोका-कोला का बाजार मूल्यांकन भी 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया, जिसमें उसे चार अरब डॉलर का झटका लगा।
इस विवाद के बाद कोका कोला ने बयान दिया कि खिलाड़ियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस या मैच के दौरान हर तरह की ड्रिंक दी जाती है, अब ये उनपर निर्भर करता है कि वो क्या लेना पसंद करते हैं, ये हर किसी की च्वाइस है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि किसी भी ड्रिंक का चयन व्यक्ति अपने विवेक के आधार पर लेता है लेकिन एक स्पॉन्सर के रूप में जुड़े होने पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबके सामने कोका कोला की बोतल को हटाना कंपनी की साख को नुकसान पहुंचाता है और यह सब ने देख लिया कि ऐसी घटना का खामियाजा 4 अरब डॉलर तक का हो सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top