चेन्नई,०२ जून। साउथ सुपरस्टार रामचरण अभिनीत और शंकर षणमुगम द्वारा निर्देशित नई बड़े बजट की फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं और इस फिल्म का काम तो लंबे समय से चल रहा है। अब इस फिल्म के टाइटल को लेकर भी बहुत सारे नाम सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, आर सी१५ का शीर्षक अधिकारी हो सकता है। अभी शीर्षक के नाम की फाइनल पुष्टी तो नही हुई है परंतु इस शीर्षक को भी सोशल मीडिया में अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं क्योंकि यह शीर्षक उन सभी भाषाओं के लिए उपयुक्त है जिनमें फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म में राम चरण एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और ये कहानी राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं कियारा आडवाणी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। सुपरस्टार राम चरण ने एस.एस. राजामौली ब्लॉकबस्टर आरआरआर के साथ पूरे देश से सुर्खियां बटोरी थी। अब अभिनेता अपना ध्यान पूरी तरह से शंकर के साथ इस फिल्म में लगा रहें हैं। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें राम चरण के साथ पिता चिरंजीवी भी दिखाई देंगे।
