102 Views

राज्यसभा में विपक्ष ने सत्र बढ़ाने पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को जनरल कोटा बिल पास होने के बाद सबकी निगाहें आज राज्यसभा पर है। हालांकि, आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही विपक्ष ने शीतकालीन सत्र को एक दिन बढ़ाए जाने पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह विपक्ष की मंजूरी के बिना सरकार ने सत्र को बढ़ाने का फैसला किया, वह गलत है। इस पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि काफी महत्वपूर्ण बिल होने की वजह से सत्र को बढ़ाया गया। बता दें कि जनरल कोटा बिल को दोपहर 12 बजे राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।
राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दलों ने सत्र बढ़ाने के फैसले पर सवाल उठाया। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा, ‘जिस तरह से सदन की कार्यवाही को विपक्ष की मंजूरी के बिना बढ़ाया गया, वह गलत है। अभी स्थिति यह है कि विपक्ष और सरकार के बीच इस पर कोई संवाद नहीं हुआ। अगर सदन में कामकाज नहीं हुआ तो इसके लिए सबसे ज्यादा सरकार जिम्मेदार है।’ सत्र बढ़ाए जाने पर विपक्ष के सवालों पर सत्ता पक्ष ने बिल के महत्व का हवाला दिया। बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग को शिक्षा और नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण के लिए सरकार संविधान में संशोधन करने जा रही है। 124वें संविधान संशोधन बिल को लोकसभा में मंगलवार को मंजूरी मिल गई। बिल को आज राज्यसभा में पेश किया जाना है, जिसे मंजूरी के लिए उपस्थित सदस्यों में से दो-तिहाई का समर्थन जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top