144 Views

रविवार तक खतरनाक स्तर पर रहेगा प्रदूषण : दिल्ली

दिल्ली में एयर लॉक के हालात!

नई दिल्ली,13 नवंबर । देश की राजधानी दिल्ली पर एक बार फिर सांसों का संकट गहरा सकता है। दिल्ली में रविवार तक वायु प्रदूषण कई गुना तक बढऩे की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में एयर लॉक के हालात रहने वाले हैं। विशेषज्ञों की ओर से लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। शुक्रवार को दिल्ली की वायु गुतवत्ता एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में रही। शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 पर रहा, जो कि बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है।
विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई) ने कहा कि कोहरा एक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति है। सीएसई की कार्यकारी निदेशक (अनुसंधान) अनुमिता रॉयचौधरी ने कहा, ‘इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए उन मोर्चों पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है, जिससे प्रदूषण अधिक फैलता है जैसे वाहनों से, कुछ उद्योगों से, अपशिष्ट जलाने से। वहीं, भवन निर्माण, सड़क जैसे धूल फैलाने वाले स्रोतों पर तत्काल कार्रवाई करने की आवश्यकता है। सीएसई ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में मौजूदा कोहरे का कहर अगले दो-तीन तक जारी रह सकता है। हवाओं की दिशा में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। इसी वजह से अगले दो दिनों तक प्रदूषण गंभीर स्थिति में रह सकता है। आईआईटीएम के अनुसार दिन के समय हवाओं की गति बहुत कमजोर हो रही है। वहीं शाम और रात के समय हवाओं की स्पीड और भी कम हो रही है। जिसकी वजह से प्रदूषक हवा में जम रहे हैं। 14 नवंबर को स्थिति में मामूली सुधार हो सकता है लेकिन 15 नवंबर को फिर से यही स्थिति होने की संभावना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top