146 Views

यौन उत्पीड़न मामले में मिशिगन विश्वविद्यालय ने किया समझौता

वाशिंगटन, 20 जनवरी। मिशिगन विश्वविद्यालय यौन उत्पीड़न के मामलों में समझौता करने के लिए तैयार हो गया है। दरअसल सैंकड़ों लोगों ने आरोप लगाया था कि विश्वविद्यालय के एक पूर्व खेल चिकित्सक ने उनका यौन उत्पीड़न किया था। विश्वविद्यालय पीड़ितों के साथ 49 करोड़ अमेरिकी डॉलर का समझौता करने के लिये तैयार हो गया है। समझौते में शामिल लोगों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अटॉर्नी पार्कर स्टिनर ने कहा कि इस समझौते में 1,050 लोग शामिल होंगे। बुधवार रात इस समझौते को लेकर सहमति बन गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता रिक फिट्जगेराल्ड ने समझौते की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही बयान जारी किया जाएगा। स्टिनर ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि रॉबर्ट एंडरसन द्वारा प्रताड़ित 1,050 लोगों और मिशिगन विश्वविद्यालय के बीच समझौते पर सहमति बन गई है।’
आपको बता दें कि एंडरसन ने 1966 से लेकर 2003 में सेवानिवृत्ति तक विश्वविद्यालय में काम किया और वह विश्वविद्यालय की स्वास्थ्य सेवा के निदेशक व फुटबॉल सहित कई एथलेटिक टीमों के चिकित्सक थे। कई फुटबॉल खिलाड़ियों और अन्य एथलीटों ने एंडरसन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। एंडरसन की 2008 में मृत्यु हो गई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top