111 Views

‘यूजर आईडी’ को आधार से जोडऩे पर महीने में २४ ट्रेन टिकट बुक करने की मिलेगी अनुमति

नयी दिल्ली,०७ जून । अपनी ‘यूजर आईडी को ‘आधार से जोडऩे पर लोग भारतीय रेलवे खान-पान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और (मोबाइल) ऐप के जरिये एक महीने में अब २४ ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, अन्यथा सिर्फ १२ टिकट ही बुक किये जा सकते हैं। भारतीय रेल ने सोमवार को यह घोषणा की। आईआरसीटीसी अब तक, खाता (यूजर आईडी) आधार से नहीं जुड़े होने पर लोगों को महीने में छह टिकट बुक करने की अनुमति देता था और इससे जुड़े होने पर १२ टिकट बुक किये जा सकते थे। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए भारतीय रेल ने आधार से नहीं जुड़े हुए यूजर (उपयोगकर्ता) आईडी (पहचान) से महीने में बुक की जाने वाली अधिकतम टिकट की संख्या छह से बढ़ा कर १२ कर दी है। इसमें कहा गया है, जबकि आधार से जुड़े यूजर आईडी द्वारा एक महीने में बुक की जाने वाली टिकट की अधिकतम सीमा बढ़ा कर २४ कर दी गई है। साथ ही, बुक की जाने वाली टिकट में जिन यात्रियों के नाम होंगे, उनमें से एक का सत्यापन आधार के जरिये होना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि यह बार-बार यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए और उन लोगों के लिए भी मददगार होगा जो परिवार के सदस्यों के लिए एक ही खाते (यूजर आईडी) से ट्रेन की टिकट बुक करते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top