115 Views

यूक्रेन का दावा : रूसी हमले में मारे गए 400 नागरिक

कीव,8 मार्च। रूसी सेना द्वारा किए जा रहे जबरदस्त हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं। इस दौरान यूक्रेन ने आरोप लगाया है सुमी शहर पर रूस ने 500 किलो का बम गिराया है। जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेज़निकोव ने रूस के साथ जारी युद्ध में हताहतों की संख्या बताते हुए दावा किया कि कम से कम 400 नागरिकों की मौत हुई है और 800 घायल हुए हैं।
उधर भारत सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा अपने अंतिम चरण की ओर पहुंच गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि सुमी से सारे भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देशों से निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत सुशिवा से दो विशेष नागरिक विमानों के जरिए 410 भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि ऑपरेशन गंगा के तहत 22 फरवरी को विशेष उड़ानों की शुरुआत के बाद से अब तक 18 हजार भारतीयों को देश वापस लाया जा चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top