196 Views

म्यांमार में सेना ने फिर 82 लोगों को मार डाला

म्यांमार। म्‍यांमार में लगातार मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ रही है। सुरक्षाबल लगातार लोगों की जान ले रहे हैं। अब वहां सेना ने प्रदर्शनकारियों पर फिर गोली चला दी, जिसमें 82 लोगों की मौत हो गई। सैन्य शासन (जुंटा) के प्रवक्ता ने नेपीता में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई का बचाव किया। न्‍यूज पार्टल पर आ रही खबरों की माने तो यंगून से करीब 100 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित बागो में सरकारी सुरक्षा बलों और पुलिस की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी मारे गए। बागो वीकली जर्नल ऑनलाइन ने बताया कि शहर के मुख्य अस्पताल में उसके एक सूत्र के अनुसार इस कार्रवाई में कम से कम 82 लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ समय में लगातार लोगों के मारे जाने की खबरें है। असल में सेना ने आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर एक फरवरी को तख्तापलट किया था। देश के उत्तर में कैले और तजे कस्बों में बुधवार को प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। अब तक की बात करें तो सुरक्षा बलों ने हिंसा का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई में गुरुवार तक कम से कम 616 लोग मारे गए हैं। ब्रिगेडियर जनरल जॉ मिन तुन ने प्रदर्शनकारियों पर स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यदि ऐसा हुआ होता, तो कुछ ही घंटों में 500 लोग मारे गए होते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top