154 Views

मेस्सी के शानदार प्रदर्शन से अर्जेंटीना ने इटली को हराया

लंदन,०३ जून। लियोनेल मेस्सी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने इटली को ३-० से हराकर फाइनलिस्सिमा फुटबॉल ट्रॉफी पहली बार जीत ली ।

सात बार के बलून डीओर विजेता मेस्सी ने इससे पहले पिछले साल कोपा अमेरिका में खिताबी जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई थी जो अर्जेंटीना के साथ उनका पहला खिताब था ।

फाइनलिस्सिमा ट्रॉफी दक्षिण अमेरिका और यूरोपीय चैम्पियन टीम के बीच खेली जाती है ।

अर्जेंटीना के लिये रिकॉर्ड १६१वां मैच खेल रहे ३४ वर्ष के मेस्सी ने दो गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई ।

पहला गोल मेस्सी के शानदार पास पर लौतारो मार्तिनेज ने २८वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल एंजेल डि मारिया ने दागा ।

स्टॉपेज टाइम के चौथे मिनट में मेस्सी ने पाउलो डायबाला को गेंद सौंपी जिन्होंने तीसरा गोल किया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top