हैदराबाद,१९ नवंबर। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी के. कविता ने भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें बीच चौराहे पर चप्पल से मारने की धमकी दी है। सांसद ने इस मामले हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अरविंद पर मुख्यमंत्री के परिवार के बारे में एक अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इसके बाद बीते शुक्रवार को भाजपा नेता के हैदराबाद स्थित घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
हमले के बाद भाजपा नेता ने कहा कि टीआरएस के गुंडों ने मेरे आवास पर हमला किया और तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि वह दिन भी आ जाएगा और जब तुम्हारे अधिकारी भी कुछ नहीं कर पाएंगे। हम तुम्हारे पिता (केसीआर) को चप्पल से मारेंगे।
आपको बता दें कि कविता पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। २०१४ में उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर और तेलंगाना भारत के हिस्सा नहीं हैं। इसके बाद उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसके अलावा कविता पर २०१० में तेलंगाना मुद्दे पर बनी फिल्म ‘अदुरस’ की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी देने का मामला भी दर्ज किया गया था।



