वॉशिंगटन ,25 दिसंबर । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर उनकी सेहत ठीक रही तो वह साल 2024 में भी राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव लड़ेंगे। बाइडेन ने कहा, किस्मत में मेरा बहुत यकीन है। मेरी जिंदगी में कई दफा किस्मत ने मेरा साथ दिया है। अगर इस वक्त मेरी सेहत जैसी है वैसी ही रही तो बेशक मैं अगली बार भी चुनावी दौड़ में शामिल होऊंगा।
होस्ट डेविड मुइर ने श्री बाइडेन ने पूछा कि अगर अगली बार भी उन्हें इस बार की ही तरह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला करना पड़े, तो क्या वह तब भी चुनाव लड़ेंगे?, इसके जवाब में राष्ट्रपति ने हंसते हुए कहा, अब आप मुझे भडक़ाने की कोशिश कर रहे हैं। जी, हां बिल्कुल, मैं तब भी चुनाव लड़ूंगा। आखिर क्यों मैं डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ न दौड़ूं? इससे तो प्रतिस्पर्धा की भावना और भी प्रखर होगी।
125 Views