नई दिल्ली,१९ जून। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत देने से अदालत ने इंकार कर दिया है।
सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ३० मई को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी के मंत्री के परिवार से जुड़ी ४.८१ करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने इस साल अप्रैल में आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में कुर्क की थी।
इस मामले में जहां आम आदमी पार्टी ने अपने मंत्री का बचाव करते हुए केंद्र सरकार पर ईडी को हथियार बनाकर पक्षपात पूर्ण राजनीति करने का आरोप लगाया, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई को सही बताते हुए आम आदमी पार्टी पर अपराधी का पक्ष लेने की बात कही।
