141 Views

भीषण बारिश ने चीन में मचाई तबाही, सेना ने उड़ाया बांध

बीजिंग,22 जुलाई। चीन के हेनान प्रांत में इस बार बारिश कहर बनकर टूटी है। एक हजार साल की सबसे भीषण बारिश से भयावह बाढ़ के हालात बन गए हैं। एक दर्जन से अधिक शहर जलमग्न हो गए। टनल में फंसी मेट्रो में पानी भर गया और स्टेशनों से लोग निकल नहीं पाए। यिचुआन में वर्षा के कारण उफनती नदी के पानी को म़ोड़ने के लिए सेना को एक क्षतिग्रस्त बांध को उ़़डाना पड़ा है। प्रभावित इलाकों में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
चाइनीज मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। पौने दो लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें मेट्रो ट्रेन में पानी भरने से मरने वाले 12 लोग शामिल हैं। मेट्रो सुरंगें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा है कि भयंकर वर्षा से बिगड़े हालात के चलते राहत कार्यों में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
झेंगझोऊ रेलवे स्टेशन से जाने वाली करीब 160 ट्रेन रोक दी गई हैं। हजारों लोग बिना बिजली-पानी के रहने को मजबूर हैं। सैकड़ों फ्लाइट रद कर दी गई हैं। बाढ़ में बौद्ध भिक्षुओं का प्रसिद्ध शाओलिन मंदिर भी घिरा हुआ है। सबवे ट्रेनों में फंसे यात्री जान बचाने के लिए हैंडलबार से चिपककर राहत दल का इंतजार कर रहे थे। ये लोग गर्दन तक पानी में डूबे हुए थे। बाढ़ से घिरी सबवे ट्रेनों से 500 लोगों को राहत दलों ने निकाला है। हेनान प्रांत के एक दर्जन शहरों में पानी भरा हुआ है।
मौसम विभाग का अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान है। झेंगझोऊ में शनिवार से मंगलवार तक 617.1 मिमी. तक बारिश हो गई थी। यह पूरे साल की औसतन 640.8 मिमी. बारिश के लगभग बराबर है। बताया जाता है कि ऐसी बारिश हजार साल बाद हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top