139 Views

भारत में बेकाबू हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 62 हजार से ज्‍यादा केस मिले

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना लगातार फिर से बढ़ता जा रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों इससे सबसे ज्‍यादा प्रभावित है। पूरे देश की स्थिति पर नजर डालें तो 24 घंटे में रिकॉर्ड 62 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना के चलते 291 लोगों ने अपनी जान गवां दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस पर जानकारी देते हुए कहा गया कि लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। देश में कई महीनों बाद शनिवार को कोरोना मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,08,910 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 291 लोगों की जान गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,61,240 पहुंच गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top