142 Views

भारत में अब सिंगापुर स्‍ट्रेन का खतरा, केजरीवाल बोले, बंद हों सिंगापुर से हवाई सेवाएं

नई दिल्‍ली। लगातार कहर बरपा रहे कोरोना के बीच अब सिंगापुर स्‍ट्रेन का नया खतरा चिंता बढ़ा रहा है। खासतौर से दिल्‍ली में इसका खतरा इसलिए बढ़ा है क्‍योंकि यहां से सभी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई उड़ाने हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ( ट्वीट कर केंद्र सरकार से अपील की है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने की गुजारिश की है। दरअसल इसके पीछे उन्होंने जो वजह बताई है वो है सिंंगापुर में फैला कोरोना का नया रूप। उनका कहना है कि यह रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक है और यह भारत में तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top