बीजिंग,०१ जुलाई। चीन और पाकिस्तान की भारत विरोधी प्रकृति किसी से भी छिपी नहीं है। जम्मू- कश्मीर में अगले साल होने वाले जी-२० सम्मेलन के कुछ कार्यक्रम कराने की भारत की योजना पर पाकिस्तान के साथ सुर मिलाते हुए चीन ने भी विरोध जताया है।
चीन ने गुरुवार को भारत द्वारा जम्मू कश्मीर में जी-२० सम्मेलन की योजना पर विरोध जताया और पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि भारत इस बैठक को राजनीतिक रूप देने से बचे। हालांकि इस मौके पर, चीन का दोगलापन भी दुनिया के सामने आ गया है। चीन से जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर परियोजना को लेकर सवाल पूछा गया तो उसने दावा किया कि यह ‘पूरी तरह से अलग मामला’ है और ‘आजीविका’ बढ़ाने के लिए है।
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान जी-२० सम्मेलन कराने की भारत की योजना से बौखला गया था और उसने इस संगठन में शामिल अपने मित्र देशों चीन, तुर्की आदि से मदद की गुहार लगाई थी। पाकिस्तान की शह पर अब चीन ने भारत की कश्मीर योजना का खुलकर विरोध किया है। चीन ने कहा कि संबंधित पक्ष को इस सम्मेलन के राजनीतिकरण से बचना चाहिए।
119 Views