173 Views

भारत के उत्‍तर प्रदेश में बढ़ाई सख्‍ती, मास्‍क न लगाया तो दस हजार का जुर्माना लगेगा

लखनऊ। कोरोना के भयंकर प्रकोप के बीच भारत के राज्‍य उत्‍तर प्रदेश में सख्‍ती भी कड़ी कर दी गई है। जहां रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है, वहीं मास्‍क न पहनने पर दस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाने का आदेश दे दिया गया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-11 और फील्ड के अफसरों के साथ वर्चुअली बैठक कर रहे हैं। अब यूपी में प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने वालों से 10 गुना तक जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद भी सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार वर्चुअल समीक्षा बैठक कर रहे हैं। शुक्रवार को टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में हर रविवार को कंपलीट लॉकडाउन का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की जानलेवा चेन तोडऩे के लिए तगड़ी सख्ती लागू की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top