114 Views

भारत का लक्ष्य ओलंपिक २०२४, २०२८ : मोदी

नई दिल्ली ,२१ जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में ४४वें शतरंज ओलंपियाड के ऐतिहासिक मशाल रिले का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत के युवा हर खेल में शीर्ष प्रदर्शन कर रहे हैं, और भारत का अगला लक्ष्य पेरिस २०२४ और लॉस एंजेलिस २०२८ है।
मोदी ने कहा, न्यू इंडिया के युवा हर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। वे दुनिया भर में भारत का परचम लहरा रहे हैं। अब हम २०२४ पेरिस ओलंपिक और २०२८ लॉस एंजेलिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं। इसके लिए टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) के माध्यम से भी खिलाडिय़ों का समर्थन किया जा रहा है।
मोदी ने कहा कि पहले खिलाडिय़ों को सही मंच के लिये इंतज़ार करना पड़ता था, लेकिन आज खेलो इंडिया उन्हें तलाश भी रहा है, तराश भी रहा है। उन्होंने कहा कि आज हज़ारों खिलाडिय़ों को खेलो इंडिया अभियान के तहत चुना गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति ने भी खेलों को अन्य विषयों जितना महत्व दिया है और देश में कई खेल विश्वविद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top