लंदन ,03 जनवरी । ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,62,572 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही यहां इस महामारी से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,31, 00,458 हो गयी।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यहां इस दौरान इस जानलेवा विषाणु से 154 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद यहां कोविड-19 से अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,48,778 हो गयी है। मौजूदा समय में यहां 11,918 कोरोना मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
