नई दिल्ली,4 मार्च। बिहार के भागलपुर शहर में गुरुवार की रात एक-एक कर कई धमाके हुए। धमाकों की गूंज पूरे शहर में सुनाई दी। धमाकों से कई मकानों को नुकसान पहुंचा। इस बम विस्फोट की घटना में चार लोगों की मौत और 12 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि हुई है।
भागलपुर रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार ने घटना के प्राथमिक कारणों में बारूद, पटाखा और देसी बम बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि धमाकों के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। जांच के नतीजे आने के बाद ही ठोस रूप से कुछ कहा जा सकता है।
घटना में घायलों लोगों को भागलपुर के जेएलएन अस्पताल मायागंज में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की ओर से यह भी कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। इस घटना को लेकर एक पड़ोसी युवक ने आरोप लगाया कि मकान वाले बम बनाते हैं। फिलहाल पुलिस राहत बचाव के साथ इस पूरी घटना की जांच में जुटी है।



