131 Views

बिहार के मुस्लिम शिक्षक का ‘वंदे मातरम्’ बोलने से इनकार, लोगों ने पीटा

नई दिल्ली। बिहार के कटिहार जिले में वंदे मातरम् बोलने को लेकर एक मुस्लिम शिक्षक से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक शिक्षक द्वारा 26 जनवरी को वंदे मातरम गाने से इनकार करने का मामला तूल पकड़ गया है। शिक्षक का नाम अफजल हुसैन है जिसने वंदेमातरम गाने से इनकार कर दिया है। हुसैन का कहना है, ‘हम अल्लाह की पूजा करते हैं और वंदे मातरम् का मतलब होता है भारत की वंदना (पूजा) जो कि हमारे धर्म के खिलाफ। संविधान भी ऐसा नहीं कहता कि किसी को वंदेमातरम गाना जरूरी है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कुछ स्थानीय लोग वंदेमातरम न गाने वाले शिक्षक अफजल हुसैन की पिटाई कर रहे हैं। हुसैन एक प्राइमरी शिक्षक हैं। मामला मीडिया में आने पर बिहार के शिक्षामंत्री केएन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि ऐसी घटना यदि हुई है तो इसके खिलाफ कार्रवाई होगी। राष्ट्रीय गीत का अपमान क्षमा करने योग्य नहीं है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र देव ने मीडिया को बताया कि उन्हें इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं मिली। हमें कोई शिकायत मिलती हो इसकी जांच कराई जाती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top