151 Views

बाहुबली फ्रेंचाइजी से महंगी होगी आदिपुरुष, ५०० करोड़ रुपये में बनेगी फिल्म

चेन्नई,०४ जून। पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं। ऐसी ही फिल्म है आदिपुरुष, जिसमें साउथ स्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया जाएगा। ओम राउत ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को ५०० करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाएंगे। इस प्रकार इसका प्रोजेक्ट बाहुबली फ्रेंचाइजी से भी महंगा हो जाएगा।

फिल्म के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने इस संबंध में खुलासा किया है। भूषण ने कहा, फिल्म आदिपुरुष ५०० करोड़ रुपये के बजट में बनी है। हम जानते हैं कि इस फिल्म के लिए हाउसफुल बोर्ड के साथ ओपनिंग बहुत बड़ा होने वाला है। हमें पता है कि लोग इसे टिकटों के मूल्य पर ध्यान दिए बिना देखने आएंगे, क्योंकि यह अपने तरह की एक अनूठी फिल्म है।

२०१५ में रिलीज हुई बाहुबली: द बिगनिंग में दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास और अनुष्का शेट्टी को मुख्य भूमिकाओं में देखा गया था। यह फिल्म १८० करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। २०१७ में इसका दूसरा भाग बाहुबली द कनक्लूजन रिलीज हुआ था। इसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी। दूसरे भाग में भी प्रभास के साथ अनुष्का दिखी थीं। यह फिल्म २५० करोड़ रुपये के मेगाबजट में बनी थी।

आदिपुरुष में प्रभास के साथ अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी बनी है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। कृति फिल्म में प्रभास के अपोजिट सीता के किरदार में दिखेंगी। वहीं, फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। इस फिल्म में सनी सिंह प्रभास के छोटे भाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस प्रकार वह लक्ष्मण की भूमिका को पर्दे पर उकेरते दिखेंगे।

आदिपुरुष ही नहीं, रामायण पर आधारित कई बड़ी फिल्में बन रही हैं। अलौकिक देसाई की फिल्म सीता- द इनकारनेशन एक मेगाबजट फिल्म है। इसे रामायण का महत्वपूर्ण पात्र माता सीता को केंद्र में रख कर बनाया जा रहा है। इसमें सीता का किरदार अभिनेत्री कंगना रनौत निभाएंगी। राम सेतु अक्षय कुमार की फिल्म है, जो रामायण पर आधारित है। निर्देशक नितेश तिवारी की रामायण ३ डी में मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं।

प्रभास की आखिरी फिल्म राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। वह निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा हैं। वह रैम्बो की हिंदी रीमेक से जुड़े हैं। वह फिल्म सालार में भी नजर आएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top