नई दिल्ली,१२ मार्च। मध्यप्रदेश में जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट लैंड होते समय रनवे से फिसल गई। फ्लाइट में 54 लोग सवार थे। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है।
रनवे पर वायुयान के फिसल जाने की खबर मिलते ही अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। मौके पर एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड और फिर अधिकारी पहुंचे। घटना दोपहर 1.30 बजे की है। घटनास्थल को एयरपोर्ट प्रशासन ने सील कर सभी यात्रियों को लाउंज में पहुंचाया। विमान के लैंडिंग गियर और विंग को नुकसान होने की खबर है, फिलहाल हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है।



