नई दिल्ली, 5 अगस्त। अयोध्या राममंदिर को लेकर श्रद्घालुओं का इंतजार अब शीघ्र समाप्त होने वाला है। आने वाले दो सालों में भव्य राममंदिर में श्रद्घालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे। माना जा रहा है कि भव्य राम मंदिर दिसंबर 2023 तक श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। हालांकि जो काम चल रहे हैं, वह आने वाले कुछ और सालों तक चलने की संभावना है। वहीं अयोध्या ने भी श्रद्घालुओं के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है। विकास की बात करें तो यहां शहर में तेजी से सड़कें, चौराहे, गेस्ट हाउस, होटल आदि का काम तेजी से चल रहा है। राम मंदिर निर्माण का काम देख रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक मंदिर का मुख्य परिसर 2023 के अंत तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद ही इसे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की उम्मीद है। अयोध्या में राममंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। आने वाले दो सालों में मंदिर का मुख्य परिसर सहित कई काम पूरे हो जाएंगे। यूं तो मोदी समेत कुछ बड़ी हस्ती यहां आ चुके हैं, लेकिन श्रद्घालुओं के लिए पूजा अर्चना की बात करें तो 2023 के अंत तक यह शुरू हो सकती है। उधर यह भी कहा जा रहा है कि राम मंदिर में भले ही श्रद्धालु दिसंबर 2023 से ही पूजा शुरू कर सकेंगे, लेकिन पूरे परिसर का निर्माण 2025 तक ही होने की उम्मीद है।
कड़ी सुरक्षा में चल रहा काम
राममंदिर में इस समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। श्रद्घालुओं की एंट्री अभी अंदर मुख्य परिसर तक नहीं है। वहां निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों के मुताबिक मंदिर परिसर में ही म्यूजियम, डिजिटल आर्काइव और एक रिसर्च सेंटर भी स्थापित होना है। म्यूजियम और आर्काइव के माध्यम से लोग अयोध्याख् राम मंदिर के इतिहास के बारे में विस्तार से जान पाएंगे। हिंदू संस्कृति के बारे में भी यहां जानकारी दी जाएगी।
एक साल पहले हुआ था भूमिपूजन
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल के दौरान अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया था। कोरोनाकाल के कारण ज्यादा भीड़ तो नहीं थी, लेकिन इसका लाइव प्रसारण दुनियाभर में देखा गया था। वहीं भूमिपूजन को लेकर हर तरफ चर्चा थी। तभी से श्रद्घालु शीघ्र निर्माण पूरा होने की उम्मीद लगा रहे हैं। उधर पांच अगस्त को भूमिपूजन को एक साल पूरा हुआ है।
बनाए जा रहे व्यूप्वाइंट्स, वहां से दिख सकेगा राममंदिर
अयोध्या में राममंदिर निर्माण के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी काम चल रहा है। जगह जगह व्यूप्वाइंट्स बनाए जा रहे हैं, ताकि वहां से राममंदिर की भव्यता के नजारे देखे जा सकेंगे। इसके साथ ही यहां आने वाले श्रद्घालु मंदिर निर्माण को इन निश्चित जगहों पर खड़े होकर देख सकें। श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट की बीते दिनों हुई बैठक में यह तय किया गया था कि आने वाले श्रद्धालुओं को राम मंदिर निर्माण की जानकारी देने के लिए व्यूप्वाइंट का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए राम जन्म की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता की गई थी। ट्रस्ट की पहल पर सुरक्षा अधिकारियों ने अब इसकी संस्तुति दे दी है। राम जन्म भूमि की सुरक्षा और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को परिसर की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। लोहे के निर्मित व्यूप्वाइंट से ही खड़े हो कर के अपने आराध्य के मंदिर निर्माण को देख सकेंगे।