कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के जो परिणाम आए हैं, उसने तो उनके चुनाव के दौरान बोले गए खेला होबे को सही साबित कर दिया। तृणमूल कांग्रेस ने हैट्रिक जीत दर्ज की है। टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगी। हांलाकि कोरोना के चलते यह समारोह सादा ही रहेगा। समारोह के लिए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, निवर्तमान सदन के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान और माकपा के वरिष्ठ नेता बिमान बोस को कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है। ज्यादा लोगों को महामारी को देखते हुए निमंत्रण नहीं भेजा गया। यह बेहद संक्षिप्त कार्यक्रम होगा। इधर, बंगाल में हिंसा की खबरों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिलीप घोष धरना भी देंगे।



