303 Views

फुलरटन ने पहले ही कोविड-19 जोखिम के प्रति विलीयम्स को चेताया था

टोरंटो। कमीशन लॉयर जॉन कालाघान ने दावा किया है कि ओंटेरियो के लोन्ग-टर्म केयर मंत्री मैरीली फुलरटन, उनके मंत्रियों ने कोविड-19 को लेकर राज्य के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को पहले ही चेताया था। आगे कहा गया है कि इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया गया कमीशन लॉयर जॉन कालाघान ने दावा किया है कि इस बात के पुख्ता सबूत हैंं कि मंत्री फुलरटन ने इस बारे में स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विलीयम्स में विमर्श किया था। फुलरटन द्वारा एक लिखित टिप्पणी पिछले वर्ष पांच फरवरी को ही स्वास्थ्य अधिकारी को दी गई थी। इसमें सार्वजनिक सूचना जारी करने की जरूरत नहीं मानी गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने डब्लयूएचओ का हवाला देते हुए कहा था कि अभी तक इस कोविड 19 संक्रमण को वैश्विक महामारी नहीं घोषित किया। हालांकि इसे लेकर यह कहा जा रहा है कि समय रहते यदि सुरक्षा उपाये अपनाए जाते तो कोविड संक्रमण की स्थिति इतनी भयानक नहीं होती। मौत का आंकड़़ा़ भी कम होता। पर केंद्र और राज्य की आपसी समन्वयता की कमी के कारण इसे ज्‍यादा गंभीरता से नहीं लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top