156 Views

फिलीपींस में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 7.1 रही तीव्रता

मनीला,12 अगस्त। फिलीपींस के मिन्दनाओ द्वीप में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉली के मुताबिक, भुकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 दर्ज की गई है। भूकंप की गहराई 49 किलोमीटर मापी गई वहीं, इसका केंद्र इंडोनेशिया के सुलावेसी से करीब 695 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व रहा।
भुंकप के कारण अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने चेतावनी भी जारी की है। खबरों के मुताबिक, भुंकप के चलते अब तक किसी जानमाल की क्षति की जानकारी सामने नहीं आयी है। फिलीपींस में भुंकप के इतिहास पर नजर डालें तो साल 2013 के अक्टूबर महीने में भयानक भूकंप आया था। बोहाल द्वीप में तब 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया था जिसमें करीब 220 लोगों की मौत हुई थी। यूनिसेफ के अनुसार, इस भुकंप में 50 हजार से अधिक घर तबाह हो गए थे।
आपको बता दें कि भूकंप की तीव्रता का अंदाजा उसके केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है। इन तरंगों से सैंकड़ो किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती है। अगर भूकंप की गहराई उथली हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है जिससे भयानक तबाही होती है। लेकिन जो भूकंप धरती की गहराई में आते हैं उनसे सतह पर ज्यादा नुकसान नहीं होता। वहीं समुद्र में भूकंप आने पर उंची और तेज लहरें उठती है जिसे सुनामी कहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top